Wednesday 15 November 2017

नेपथ्य

गाँव में होता है नाटक
फिर चर्चासवाल-जवाब. 

लोग कहते सुनाई देते हैं
"नाटक अच्छा था,
जानकारी भी मिली. 
कोई नाच-गाना भी दिखला दो."

हमारी सकुचाई टोली कहती है,
"वो तो नहीं है हमारे पास."
फिर आवाज़ आती है,
"यहाँ पानी की बहुत दिक्कत है."

वो जानते हैं हम सरकार-संस्था नहीं,
लेकिन जैसे हम जाते हैं गाँव 
ये सोचकर कि शायद वहाँ रह जाए 
हमारी कोई बात,

वो हमें विदा करते हैं 
आशा करते हुए 
कि शायद पहुँच जाए शहर तक 
उनकी कोई बात. 


First published in Samalochan, 11 Nov 2017.






3 comments:

pramod kharkwal said...

इशारों में सन्देश। शानदार।

ankita said...

Aapka dhanyawad Pramod ji.

Anonymous said...

The Perfect Casino: Top Offers & Bonuses at
The Best Casino Offers. Casino microtouch solo titanium Bonuses & kadangpintar Promotions. septcasino With an emphasis on wooricasinos.info casino games, the gambling nba매니아 industry is expected to explode

Powered By Blogger

FOLLOWERS

Blogger last spotted practising feminism, writing, editing, street theatre, aspirational activism.