Saturday 27 January 2018

गुड़िया

मेरी एक गुड़िया थी.
वो मेरी हर बात मानती थी.
मैं मम्मी की गुड़िया थी.
मम्मी कहतीं, “बात मान लेतू मेरी गुड़िया है ना.”
मैं गुड़िया थोड़े ही ना हूँ.
मैंने अपनी गुड़िया से कह दिया,
उसे मेरे साथ खेलने की ज़रूरत नहीं.
वो जो चाहे कर सकती है.
अब वो दिन भर खिड़की पर बैठ मुस्कुराते हुए आसमान देखती है.
अब वो किसी की गुड़िया नहीं


First published in Jankipul18 Feb 2016.


1 comment:

Unknown said...

'the more you shall honor Me,
the more I shall bless you'
-the Infant Jesus of Prague

Powered By Blogger

FOLLOWERS

ARCHIVE

Blogger last spotted practising feminism, writing, editing, street theatre, aspirational activism.